सोमवार, 4 नवंबर 2013

"शेयर मार्केट की स्थिति {नवम्बर =2013 }?"

"शेयर मार्केट की स्थिति {नवम्बर =2013 }?"
------मास की शुरुआत तेजी से होगी पर बुध वक्री होने से हल्का सा मंदी का योग भी बनेगा किन्तु यह क्षणिक समय के लिए ही रहेगा । रिलायंस ,टिस्को ,एस बी आई ,सत्यम आदि के शेयर ऊचे जायेंगें । तारीख -5 /11 से 11 /11 के बीच बुध मार्गी होने के करण शेयर्स के भाव नीचे आयेंगें । अर्थात पहले का सौदा 12 /11 के पहले बेचकर तेजी का इन्तजार करें तो लाभ हो सकता है । इस माह शेयर बाजार में ऊँचे एवं नीचे दोनों भावों में विशेष देखने को मिलेगा । सूर्यदेव की संक्रांति वृश्चिक राशि में 16 /11 दिन शनिवार को पड़ेगी अतः ज्यादातर शेयरों में घटा -बढ़ी पुरे महीना देखने को मिलेगी । औधौगिक कपनियों के शेयर्स में अत्यधिक उछाल आएगा ,इस समय तेजी का लाभ लिया जा सकता है । इस माह सेंसेक्स में तेजी दिखेगी । महीने के अंत में रिलायंस ,एफ सी ,युनियन के शेयर्स खरीदने योग्य होंगें । मास के अंत में विशेष बात यह होगी कि -भारती ,हिंडाल्को ,सोनी ,किंग फिसर ,जेट ,एयरवेज ,आदि कम्पनियों के शेयर्स आगे बढेंगें । जबकि -बैंकिंग और आई टी सेक्टर तथा सीमेंट कम्पनियों के शेयर्स में हानि देखने को मिल सकती है
 नवम्बर -13 में -निवेश योग्य शेयर्स -रेमण्ड ,कैनन ,रीबाक ,टेस्को ,एस बी आई ,केनरा बैंक,कोडैक ,स्माल कैप ,सोनी । ---------निःशुल्क ज्योतिष जानकारी अपनी दोस्ती से एकबार प्राप्त करें रात्रि -7 से 9 में देश में हैं तो फ़ोन से विदेशों में हैं तो स्काइप पर --09897701636 +09358885616 =www.facebook.com/pamditjha

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें