शुक्रवार, 11 अक्तूबर 2013

"संवत 2070अर्थात 2013+2014 में जलवायु की कैसी रहेगी स्थिति ?"


"संवत 2070अर्थात 2013+2014 में जलवायु की कैसी रहेगी स्थिति ?"


इस साल सप्तवायु में से "विवह " नामक वायु प्रभावी होगी । इस विवह वायु के प्रभाव से विस्व के दक्षिणी और पश्चिमी भूभाग पर तथा समुद्र तद्वर्ती कुछ भूभागों पर समुद्री तूफान ,भूचाल ,के साथ -साथ भूमध्यगत पृथ्वी पर वायु तरंगों से भारी हानि होगी । कहीं -कहीं बाढ़ से भी भारी तबाही मचेगी ।

अस्तु -----इस वर्ष रोहिणी का निवास "समुद्र "में होने के कारण कुछ राज्यों में अतिवृष्टि अर्थात भरी वर्षा होगी --{इसका मतलब की कहीं सुनामी एवं कहीं बाढ़ की स्थिति रहेगी }---कहीं ज्वालामुखी प्रस्फुटित होगी तो कहीं भूचाल से हानि होगी ।

---संवत --2070 में जल का स्तर -केवल 25.7 है --जिस कारण से पंजाब ,हरियाणा ,आदि राज्यों में जल आवश्यकतानुसार नहीं प्रकृत देगा किन्तु पृथ्वी के दक्षिणी भूभाग पर विशेष वर्षा से हानी होगी ।

-------- इस साल "वायु का स्तर 96 प्रतिशत रहेगा ---इसके प्रभाव से इस साल पृथ्वी के अंतराल में "सीस्मो ग्राफिक वेवज "सक्रीय होगी और --भूकंप ,सुनामी टाटा ज्वालामुखी -विस्फोट से जन तथा धन की विशेह क्षति होगी । यह स्थिति देशी + विदेशी समुद्री भूभाग पर विशेष रूप से घटित होगी ।
-  प्रेषकः -ज्योतिष सेवा सदन {मेरठ -भारत }आजीवन शुल्क -1100 सौ रूपये केवल ज्योतिष जानकारी हेतु संपर्क सूत्र -9897701636 +9358885616 ------- प्रबंधक -पंडत कन्हैयालाल झा शास्त्री -निःशुल्क ज्योतिष सेवा एकबार कोई भी मित्र बनकर अवश्य प्राप्त करें-रात्रि -7 से 9 में हेल्पलाइन से -09897701636 +09358885616-----1 --दोस्ती करने के लिए इस लिंक पर जायें =--https://www.facebook.com/kanhaiyalal.jhashastri
2 -पेज -को पसंद करने के लिए इस लिंक पर जायें =www.facebook.com/pamditjha
3 -हमारे समूह से जुड़ने के लिए इस लिंक पर जायें =-https://www.facebook.com/groups/jyotishsevasadan/=हमारे ब्लॉक में ज्योतिष एवं कर्मकाण्ड के लेखों को पढने के लिए इस लिंक पर जायें =http://astrohelpworld.blogspot.in/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें