गुरुवार, 10 अक्तूबर 2013

"प्रधानमंत्री -"डॉ.श्री मनमोहन सिंह जी"{ज्योतिष -विशेष }

"प्रधानमंत्री -"डॉ.श्री मनमोहन सिंह जी"{ज्योतिष -विशेष }
भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री "डॉ श्री मनमोहन सिंह जी -का जन्म 26 -सितम्बर 1932 को दोपहर 2. 00 बजे स्थान -गाहा -{पाकिस्तान }में हुआ । तदनुसार जन्मकालिक ग्रहस्थिति के अनुसार गोचर में योजना स्थान {अर्थात -पंचम भाव }पर राहुयुत -शनि मी नीच दृष्टि है । दुसरे भाव और तीसरे भाव का स्वामी शनि जो कि आपकी देश की समृद्धि एवं हित में लिए गए निर्णयों को असामयिक होने से विपक्षी दल नकारने की कोशिश बहुत करेंगें । जिससे आपको राजनैतिक दृष्टि से कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा ।
  -------अस्तु ----इस समय डॉ श्रीमनमोहन सिंह महाभाग जी की जन्मकालिक -दशा के अनुसार राहु की महा दशा  चल रही है । राहु आपके तीसरे भाव {अर्थात -पराक्रम }में विपरीत -परस्थितियों में भी विपक्षी दल को हाबी नहीं होने देगा । किन्तु राहु में शनि अंतर से मंगल के अंतर दशा तक का समय आपके राजनैतिक -महिमा को क्षीण करता रहेगा तथा आगे स्वास्थ की दृष्टि से भी राजनीति से विमुख कर सकता है । गोचर ग्रहस्थिति के अनुसार संवत -2070 के प्रारम्भ से 7 जुलाई 13तक "तथा -18-अगस्त से 4 -अक्टूबर 2013 तकशनि +मंगल का दशम +चतुर्थ एवं 4 -फरवरी 2014 से लगभग 24 मार्च 2014 तक शनि +मंगल एवं राहु इन तीन दुष्ट ग्रहों के एकसाथ तुला राशि में होने से आपकी सेहत खराब होगी और राजनैतिक योग सुन्दर अर्थात विशेष उपलब्धि वाला नहीं रहेगा । {सर्वग्य तो हरि हैं }
प्रेषकः ज्योतिष सेवा सदन {मेरठ -भारत }
    ज्योतिष जानकारी कोई भी मित्र रात्रि -7 से 9 तक-" {एकबार"}फ़ोन से ही ऑनलाइन होकर प्राप्त कर सकते हैं ।[09897701636+09358885616}www.facebook.com/pamditjha

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें