शनिवार, 12 अक्तूबर 2013

"रक्षा में निपुण और आत्मबल की धनि -वृश्चिक-राशि -{2013-विशेष }

"रक्षा में निपुण और आत्मबल की धनि -वृश्चिक-राशि -{2013+14-विशेष }
-----इस वर्ष -अचानक धन लाभ मिलने की ख़ुशी मिलेगी ।बदलाव की प्रतिक्रिया आपके अनुकूल रहेगी ।राजनैतिक -सामाजिक मान सम्मान में वृद्धि होगी ।बनते -बिगड़ते परिवेश में नये आयाम मिलेंगें ।दोस्त से मदद मिल सकती है ।कार्य क्षेत्र में नया संपर्क फायदा देगा ।प्रतियोगिता परिणाम आपके अनुकूल रहेगा ।राज -समाज में सम्मान की उपलब्धि मन को खुश करेगी ।अनपेक्षित आगंतुकों से क्षोभ उत्पन्न होगा ।दूर -समीप की यात्रा होगी ।देश -विदेशों से सुखद समाचार मिलेगा ।पुराने परिचित से मिलन सुखद रहेगा ।क़ानूनी विवाद ले देकर सुलझ जायेगा ।इष्ट मित्रों से अपेक्षित सहयोग मिलेगा ।खरीद -फरोख्त के कारोबार में तरक्की होगी ।उधार गई वस्तु मिल जायेगी ।स्वास्थ  के प्रति सजग रहें ।नये काम में उलझना होगा ।शिक्षा के लिए अतिरिक्त धन व्यय करना पड़ेगा ।दोस्तों से अंतर विरोध न करें ।इच्छित भूमि ,वाहनादि का लेन देन फायदे में रहेगा ।अधिकारी से सावधान रहें ।श्री वृद्धि से शत्रुता होगी ।कार्य क्षेत्र में नया समझौता लाभदायक रहेगा ।साथी पदोन्नति में सहायक होगा ।साहित्य .संगीत एवं ललित कलाओं के क्षेत्र में रूचि जागेगी ।सुखोपभोग में वृद्धि होगी ।पुरानी निराशा आशा में बदलेगी ।इस वर्ष आनंद की अनुभूति होगी ।दाम्पत्य जीवन में क्लेश न करें ।------नोट -खर्च से बचें ,शत्रुता न करें ,
{1}---मूंगा ,मोती  रत्न के साथ धारण उचित रहेगा । मंगलवार को लाल वस्त्र धारण करें,किसी भी इष्ट की आराधना मंगलवार को करने से -लक्ष की प्राप्ति होगी ।
      --भवदीय -पंडित कन्हैयालाल झा शास्त्री {मेरठ -भारत }
           ज्योतिष जानकारी हेतु सूत्र --09897701636+09358885616----!!"ज्योतिष सेवा सदन" से शिकायत है तो अभी बतायें?" - फ्री ज्योतिष सेवा प्राप्त करने लिए इस लिंक पर जायें =और दोस्ती करें =--https://www.facebook.com/kanhaiyalal.jhashastri- {2 } पेज -को पसंद करने के लिए इस लिंक पर जायें www.facebook.com/pamditjha {3} -हमारे समूह से जुड़ने के लिए इस लिंक पर जायें =-https://www.facebook.com/groups/jyotishsevasadan/ {४}हमारे ब्लॉक में ज्योतिष एवं कर्मकाण्ड के लेखों को पढने के लिए इस लिंक पर जायें ==http://astrohelpworld.blogspot.in/ ==

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें